खोरीबाड़ी। सिलीगुड़ी शिक्षा जिला के खोरीबाड़ी चक्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक प्रभारियों के साथ विद्यालय निरीक्षक शिल्पी विश्वास ने एक बैठक का आयोजन खोरीबाड़ी के एसआई कार्यालय में किया।बैठक में आगामी शिक्षा वर्ष 2023 को लेकर चर्चा की गई। एसआई शिल्पी विश्वास ने बताया कि आने वाले शिक्षा वर्ष में सभी छात्रों का स्वागत समारोह प्रत्येक विद्यालय में उत्साह के साथ किया जायेगा। साथ ही विद्यार्थियों के लिये इस बार ग्रेजुएसन सीरोमनी का भी आयोजन अनिवार्य रूप से प्रत्येक विद्यालय में किया जायेगा। प्राथमिक विद्यालयों में छात्र छात्राओं की संख्या बढाने पर भी जोर दिया जायेगा। कक्षा 5 के विद्यार्थियों में अलग अलग हाउस भी बनाया जायेगा। साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों को लेकर छात्र संसद भी बनाना अनिवार्य रहेगा। प्रत्येक वर्ष की भांति पुस्तक दिवस 2 जनवरी को प्रत्येक विद्यालय में मनाया जायेगा। रामजनम प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रभारी अंबुज कुमार राय ने बताया कि 2 जनवरी से 7 जनवरी तक विद्यालय में अलग अलग गतिविधियों का पालन किया जायेगा। बैठक में अंबुज कुमार राय, लखन घोष, अकबर अली, सुरेन्द्र बैठा के अलावा सभी 32 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक प्रभारी उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय निरिक्षक शिल्पी विश्वास नें सभी को नये वर्ष की अग्रिम बधाई देकर बैठक समाप्ति की घोषणा की।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें