खोरीबाड़ी  के भालूगाड़ा स्थित कोल्ड स्टोर के पास  आलू उत्पादकों ने विरोध प्रदर्शन किया

खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी ब्लॉक के भालूगाड़ा स्थित कोल्ड स्टोर के पास खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी के आलू उत्पादकों ने विरोध प्रदर्शन किया । आरोप है की उक्त कोल्ड स्टोर में इलाके के किसानों का आलू नहीं रखा जा रहा है। कोल्ड स्टोर में आलू नहीं रखे जाने के कारण उत्पादकों के बीच बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। नक्सलबाड़ी के आलू उत्पादक गोबिन्दो घोष ने बताया कोल्ड स्टोर स्थापित होने के बाद से ही प्रत्येक वर्ष आलू रखते थे। परंतु इस वर्ष कोल्ड स्टोर फूल हो जाने को बताया जा रहा है। बाहर के किसानों का आलू रखकर इलाके के किसानों के बीच समस्या उत्पन्न कर दिया है। वहीं किसानों ने बताया पूर्व में आलू अनलोडिंग का एक रुपया देना पड़ता था। जबकि अभी दो रुपया लिया जा रहा है। जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है। आलू उत्पादकों ने कोल्ड स्टोर में सबसे पहले इलाके के आलू रखने की मांग की है। कोल्ड स्टोर में इलाके की आलू रखे जाने के बाद बाहर का आलू रखने को कहा । अगर मांग नहीं मानी गई तो वृहद आंदोलन करेंगे। वहीं कोल्ड स्टोर के मैनेजर तारापद सरकार ने बताया इलाके के किसानों का भी आलू रखा जा रहा है। लाईन सिस्टम से कोल्ड स्टोर में आलू रखा जा रहा है। उल्लेखनीय है की खोरीबाड़ी नक्सलबाड़ी इलाकों में आलू की खेती वृहद पैमाने पर की जाती है। जबकि दार्जिलिंग जिले में भालूगाड़ा स्थित एकमात्र कोल्ड स्टोर है। इस स्थिति में अगर खोरीबाड़ी नक्सलबाड़ी इलाकों के किसानों को कोल्ड स्टोर में आलू रखने का जगह नहीं मिले तो किसानों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। मद्देनजर किसानों ने संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधि से उचित कदम उठाने का अपील किया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें