खोरीबाड़ी। 41 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा रामधनजोत एवं कोकराजोत प्रखंड खोरीबाड़ी क्षेत्र में नागरिक कल्याण के विविध कार्यक्रम के निःशुल्क उपचार और दवा के लिए एसएसबी ने मेडिकल तथा पशु चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया तथा भारी संख्या में लोगों नें चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम में जरूरतमंद गरीब लोगों के लिए निःशुल्क उपचार और दवा के लिए एसएसबी ने मेडिकल तथा पशु चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया तथा बच्चों को खेल सामग्री और किताबों का वितरण (बतासी शास्त्री हाइ स्कूल, श्यामधनजोत हाइ स्कूल) में किया गया | विशेष रूप से, सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं के लिए मेडिकल तथा पशु चिकित्सा कैम्प कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ विक्टो साहा (कमांडेंट पशु चिकित्सा), एवं श्री नवीन राय (द्वितीय कमांड अधिकारी) के कर कमलो से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ श्री विक्टो साहा (कमांडेंट पशु चिकित्सा अधिकारी), श्री नवीन राय (द्वितीय कमांड अधिकारी), विशेष अतिथि के रूप में श्री निरंजन दास हेड्मस्टर श्यामधनजोत हाइ स्कूल, श्री गोकुल रॉय हेड्मस्टर बतासी सास्त्री हाइ स्कूल, श्री विस्वजीत हल्दर शिक्षक बतासी सास्त्री हाइ स्कूल, सुवेन्दु शेखर मण्डल शिक्षक बतासी शास्त्री हाइ स्कूल, श्री मती पारुल सिन्हा पंचायत मेम्बर (रानिगंज पानीशाली पंचायत), श्री पुस्पा उराव (प्रधान रानीगंज पंचायत), मौजूद रहें | उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री नवीन कुमार राय द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा किया गया | कार्यक्रम में विशेष रूप से सशस्त्र सीमा बल के जवानो, सीमावर्ती क्षेत्र के स्थानीय लोगों, एवं स्कूल के छात्रों द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत वाकथान रैलियों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से मानव तस्करी पर जागरूकता, महिला शिक्षा और सशक्तिकरण, नशीली दवाओं के दुरपयोग के खिलाफ रोकथाम, एवं प्लास्टिक का प्रयोग न करना आदि कार्यक्रम की आयोजित सराहनीय रही | कार्यक्रम में सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं महिला वर्ग और बच्चों की भागीदारी रही |