खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में वातानुकूलित मीटिंग हॉल का उद्घाटन किया गया

live aap news : खोरीबाड़ी । सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने शनिवार को साढ़े 6 लाख रुपये की लागत से खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में वातानुकूलित मीटिंग हॉल का उद्घाटन किया । इस दौरान सिलीगुड़ी महकुमा परिषद सभाधिपति अरुण घोष के अलावे दार्जिलिंग जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसी प्रमाणिक, प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी शफीउल आलम, खोरीबाड़ी पंचायत समिति सभापति रत्ना सिंह राय, महकुमा परिषद सदस्य किशोरी मोहन सिंह, चिकित्सक पी मिंज व सुषमा इक्का, सहित अन्य लोग मौजूद थे । इस अवसर पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने कोविड के समय से ही डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के काम की सराहना की और आने वालों दिनों में भी स्वास्थ्य कर्मियों को इसी तरह की सेवाएं देने की बात कही । साथ ही इस प्रखंड में 11 उप – स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 18 कर दी गई है । मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसी प्रमाणिक ने बताया कि रक्त जांच के लिए 4 करोड़ रुपये की लागत से डायग्नोसिस सेंटर बनाया जा रहा है 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें