खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी छठ पुजा कमिटी ने रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर छठ व्रतियों के बीच पुजा सामाग्री का वितरण किया । इस दौरान खोरीबाड़ी थाना ओसी सुमन कल्याण सरकार, समाजसेवी निर्मल अग्रवाल, राजू जजोदीया, कमिटी के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, राजेश जायसवाल, बावला जायसवाल, सचिव भरत जायसवाल, उपसचिव अवधेश जायसवाल, रंजीत जायसवाल, संतोष जायसवाल, पप्पू जायसवाल, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, आदित्य झा सहित कमिटी सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे । जानकारी देते हुए उपसचिव अवधेश जायसवाल ने बताया पिछले कई वर्षो से प्रत्येक वर्ष खोरीबाड़ी छठ पुजा कमिटी की ओर छठ व्रतियों के बीच पुजा सामाग्री का वितरण किया जाता है । मद्देनजर इस वर्ष भी 135 श्रधालुओ के बीच पुजा सामाग्री वितरित किया गया । उन्होने बताया छठ घाट निर्माण व लाइट का भी प्रबंध किया जाता है । उल्लेखनीय है की खोरीबाड़ी में भी छठ पुजा का आयोजन आकर्षक व भव्य रूप में किया जाता है । छठ पुजा भव्य, आकर्षक व सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर खोरीबाड़ी छठ पुजा कमिटी की महत्वपूर्ण योगदान रहती है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें