live aap news : खोरीबाड़ी । खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस पार्टी की ओर से बुधवार को खोरीबाड़ी में विरोध रैली निकाली गई। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी को काले झंडे दिखाए जाने के खिलाफ और गो बैक के नारे के विरोध में रैली निकाली है । विरोध रैली खोरीबाड़ी तृणमूल पार्टी कार्यालय से बाजार होते हुए बीडिओ कार्यालय के पास संपन्न हुई । इस दौरान तृणमूल युवा कांग्रेस पार्टी खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है । वाराणसी में तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी को काला झंडा दिखाने तथा गो बेक के नारे लगाने जाने से तृणमूल कार्यकर्ता आक्रोशित है। अगर इस प्रकार का घटना दोबारा होता है तो तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा बृहद आंदोलन करेंगे । विरोध रैली में तृणमूल कांग्रेस पार्टी खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष हिरणमय राय, तृणमूल युवा कांग्रेस पार्टी प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, माइनोरिटी प्रखंड अध्यक्ष नसीम खान, तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष अरिजीत देवनाथ, खोरीबाड़ी अंचल अध्यक्ष उपासू सिंह, बिन्नाबाड़ी अंचल अध्यक्ष सागर मालाकार, परिमल सिन्हा, शिवानंद पंडित, प्रदीप मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें