खोरीबाड़ी। तृणमूल कांग्रेस पार्टी खोरीबाड़ी प्रखंड की ओर से पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर नए प्रखंड अध्यक्षों व नव चयनित जन प्रतिनिधियों को खादा पहनाकर शुभकामनाएं दिया गया। कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस पार्टी खोरीबाड़ी प्रखंड के नव चयनित अध्यक्ष मुकुल सरकार सहित प्रखंड युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, आईएनटीटीयूसी प्रखंड अध्यक्ष हान्द्रु उरांव, महिला अध्यक्ष अणिमा बनर्जी, खोरीबाड़ी पंचायत समिति सभापति रत्ना सिंह राय, उप सभापति मोनिका राय सिंह, खोरीबाड़ी पंचायत प्रधान परिमल चंद्र सिन्हा, बुढागंज पंचायत प्रधान अनीता राय, बिन्नाबाड़ी पंचायत उप प्रधान प्रमोद प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप मिश्रा, ललित बर्मन, पंचायत सदस्य उपासू सिंह, कृष्णा राय सहित अन्य सदस्यों को खादा पहनाकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दिया गया। इस अवसर पर छात्र परिषद प्रखंड अध्यक्ष अरिजीत देवनाथ भी मौजूद थे। वहीं कार्यकर्ताओं के बीच विचार विमर्श भी किया गया । तृणमूल कांग्रेस पार्टी खोरीबाड़ी प्रखंड के नए अध्यक्ष मुकुल सरकार ने बताया संगठन को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर आवश्यक कदम उठाया जाएगा । संगठन के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए सामंजस्य स्थापित कर कार्य किया जाएगा ।