खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस तथा तृणमूल छात्र परिषद की ओर से मंगलवार को पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाप प्रतिवाद रैली का आयोजन किया गया । प्रतिवाद रैली खोरीबाड़ी के विभिन्न स्थानों में परिक्रमा किया । जानकारी देते हुए प्रखंड युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित अन्य जरूरी सामानो के मूल्यवृद्धि से आमजन काफी त्रस्त है । पेट्रोल की कीमत बढ़ने से आमजनों को वाहन चलाना मुश्किल हो गया है । पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने से अन्य जरूरी सामानों की कीमत भी बढ़ गई है । उन्होने कहा मूल्यवृद्धि के खिलाप निरंतर आंदोलन जारी रहेगा । प्रतिवाद रैली में प्रखंड तृणमूल युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, तृणमूल छात्र परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अरिजीत देवनाथ सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए ।