खोरीबाड़ी । खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से गाज़ीजोत निवासी कनिका देवनाथ को व्हील चेयर दिया गया । इस अवसर पर तृणमूल युवा कांग्रेस खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष अरिजीत देवनाथ, मनिका राय सिंह, विप्लव दे, प्रदीप मंडल आदि मौजूद थे। जानकारी देते हुए तृणमूल युवा कांग्रेस खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया गाज़ीजोत निवासी कनिका देवनाथ को व्हील चेयर की आवश्यकता की सूचना मिली । इसको देखते हुए तृणमूल युवा कांग्रेस खोरीबाड़ी प्रखंड कमिटी की ओर से नए व्हील चेयर प्रदान किया गया । उन्होने बताया कार्यकर्ता जनता की सेवा के लिए हरसंभव तत्पर है । आगे खोरीबाड़ी में विकलांग के सहायता के लिए शिविर का भी आयोजन किया जाएगा । वहीं नए व्हील चेयर पाकर कनिका देवनाथ व परिवार के सदस्य काफी खुश दिखे । कनिका देवनाथ तृणमूल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा की व्हील चेयर का आवश्यकता था । व्हील चेयर नहीं होने से काफी दिक्कत हो रहा था । नए व्हील चेयर मिलने से काफी सहज हो गया है ।