खोरीबाड़ी बाजार में एक दुकानदार के साथ मारपीट व दुकान में नुकसान करने की घटना

खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी बाजार में एक दुकानदार के साथ मारपीट व दुकान में नुकसान करने की घटना घटित हुआ है । दुकानदार ने खोरीबाड़ी थाना में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज किया है । वहीं पुलिस भी कार्यवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार दोनों युवकों को बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया । इस संबंध में दुकानदार पप्पू चौरसिया ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे पप्पू चौरसिया के दुकान में एक युवक कुछ सामान लेने पहुंचा । इस दौरान मेरे दुकान में मौजूद दीपक नामक युवक से उधार मांगा। उधार नहीं देने पर समान लेने आये उक्त युवक ने उसे धक्का दिया। साथ ही दुकान को भी नुकसान पहुंचाया । इसके बाद वह अपने घर से एक तलवार लेकर और दो युवकों को लेकर मारपीट करने आ गया। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। साथ ही मौके पर पुलिस पर बल भी पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना को लेकर बुधवार को खोरीबाड़ी थाने में तीनों लोगों के खिलाप लिखित शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाया गया है । वहीं खोरीबाड़ी थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आवश्यक कार्यवाई में जुट गई है । पुलिस ने अब्दुल बारीक तथा मोहम्मद रहमान को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार दोनों को बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया । वहीं दूसरी ओर दुकानदार के साथ मारपीट की मामला को देखते हुए खोरीबाड़ी व्यवसाई समिति की ओर से खोरीबाड़ी थाना ओसी को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन के माध्यम से दुकानदार के साथ उचित न्याय की मांग करते हुए दोषियों के खिलाप कार्यवाई की मांग किया है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें