खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी ब्लॉक ट्राईवल डेवलपमेंट की ओर से फूलबाड़ी टी स्टेट में कोविड नियमों का पालन करते हुए पारंपरिक रूप से करम पूजा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर खोरीबाड़ी ब्लॉक ट्राईवल डेवलपमेंट की ओर से हांद्रु उरांव, विल्वर मिंज, बाल्मीक बारला, संजय तिर्की सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे । जानकारी देते हुए विल्वर मिंज ने बताया फुलवारी टी स्टेट में पारंपरिक ढंग से करम पूजा का आयोजन किया गया । इस दौरान पूजा अर्चना किया गया । सदियों से प्रकृति को बचाए रखने को लेकर करम पुजा का आयोजन होता आया है । मद्देनजर इस वर्ष भी करम पुजा का आयोजन किया गया । पेड़ – पौधा पथ्थर, हवा, पानी, का पुजा करते हैं । परिवार, जनकल्याण व खेत खलियानों के लिए करम देवता पुजा अर्चना किया जाता है । करम’ वृक्ष की डाल को पूरे धार्मिक रीति से तालाब, पोखर, नदी आदि में शनिवार को विसर्जित किया जाएगा ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें