खोरीबाड़ी ब्लॉक ट्राईवल डेवलपमेंट की ओर से करम पूजा का आयोजन किया गया

खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी ब्लॉक ट्राईवल डेवलपमेंट की ओर से फूलबाड़ी टी स्टेट में कोविड नियमों का पालन करते हुए पारंपरिक रूप से करम पूजा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर खोरीबाड़ी ब्लॉक ट्राईवल डेवलपमेंट की ओर से हांद्रु उरांव, विल्वर मिंज, बाल्मीक बारला, संजय तिर्की सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे । जानकारी देते हुए विल्वर मिंज ने बताया फुलवारी टी स्टेट में पारंपरिक ढंग से करम पूजा का आयोजन किया गया । इस दौरान पूजा अर्चना किया गया । सदियों से प्रकृति को बचाए रखने को लेकर करम पुजा का आयोजन होता आया है । मद्देनजर इस वर्ष भी करम पुजा का आयोजन किया गया । पेड़ – पौधा पथ्थर, हवा, पानी, का पुजा करते हैं । परिवार, जनकल्याण व खेत खलियानों के लिए करम देवता पुजा अर्चना किया जाता है । करम’ वृक्ष की डाल को पूरे धार्मिक रीति‍ से तालाब, पोखर, नदी आदि में शनिवार को विसर्जित किया जाएगा ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें