खोरीबाड़ी ब्लॉक में स्वयं सहायता समूहों को आवंटित बकरियां वितरण में अनियमितता मामला तूल पकड़ता जा रहा है

खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी ब्लॉक में स्वयं सहायता समूहों को आवंटित बकरियां वितरण में अनियमितता मामला तूल पकड़ता जा रहा है । विभिन्न राजनीतिक दल भी मामले की जांच की मांग में आंदोलन शुरू कर दिए हैं । मद्देनजर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी खोरीबाड़ी मंडल की ओर से सात सूत्री मांगों के समर्थन में खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन को ज्ञापन सौंपा । इससे पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा खोरीबाड़ी पार्टी कार्यालय से बीडीओ ऑफिस तक विरोध रैली भी निकाला गया । ज्ञापन के माध्यम से पशु संसाधन विभाग की ओर से खोरीबाड़ी पानीसाली दीशारी संघ के माध्यम से तीन स्वयं सहायता समूहों को आवंटित बकरियों के वितरण में गड़बड़ी सहित विभिन्न मुद्दों के जांच की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाप कार्यवाई करने की मांग की । इस दौरान भाजपा नेशनल काउंसिल मेंबर गणेश चंद देवनाथ ने बताया खोरीबाड़ी पानीसाली पंचायत के तीन स्वयं सहायता समूहों को आवंटित बकरियां दिया जाना था । लेकिन तय समय तक नहीं दिया गया । बाद में मामले को तूल पकड़ता देख संघ द्वारा स्वयं सहायता समूहों को बकरियां उपलब्ध कराया गया । लेकिन उपलब्ध बकरियां की स्थिति भी अच्छी नहीं है । वहीं भाजपा खोरीबाड़ी मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद ने बताया ज्ञापन के माध्यम से कई अन्य मुद्दों को रखा गया है । कोरोना काल में अन्न का वितरण भी ठीक ढंग से नहीं हुआ है । उन्होने बकरियां वितरण गड़बड़ी मामले में संलिप्त संघ को पंद्रह दिनों के अंदर बर्खास्त करने की मांग किया गया । आरोपियों के खिलाप अविलंब कार्यवाई नहीं किए जाने पर भाजपा द्वारा वृहद आंदोलन किया जाएगा । वहीं मामले में खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन वर्मन ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है । इस अवसर पर नेशनल काउंसिल मेंबर गणेश चंद देवनाथ, मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद, शक्तिजय बारोई, महेंद्र मेजर, अरुण दास, तरुण कुमार सिंह, सुलाता सरकार, वीरेन सिकदर, डाँ एम समादार, नवनीत झा, संतोष जायसवाल, जयंत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Latest News

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें