खोरीबाड़ी में करम पूजा का आयोजन

news bazar24: खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी प्रखंड आदिवासी समुदाय की ओर से सतीशचंद्र टी स्टेट में पारंपरिक रूप से करम पूजा का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना पश्चात रविवार को पानीटंकी स्थित मेची नदी में विधिवत विसर्जन कर दिया गया । इस अवसर पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद सदस्य अजय उरांव, पीटर उरांव, सुभाष पानिका, कुमार चिक बराइक, हांद्रु उरांव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। जानकारी देते हुए हांद्रु उरांव ने बताया आदिवासी समुदाय की ओर से सतीशचंद्र टी स्टेट में पारंपरिक ढंग से करम पूजा का आयोजन किया गया। साथ ही फुलवारी टी स्टेट, थानझोरा तथा सोना चांदी चाय बागान में भी करम पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूजा अर्चना किया गया । सदियों से प्रकृति को बचाए रखने को लेकर करम पुजा का आयोजन होता आया है ।

मद्देनजर इस वर्ष भी करम पुजा का आयोजन किया गया । पेड़ – पौधा पथ्थर, हवा, पानी, का पुजा करते हैं । परिवार, जनकल्याण व खेत खलियानों के लिए करम देवता पुजा अर्चना किया जाता है। उन्होंने बताया गांवों में भ्रमण पश्चात करम’ वृक्ष की डाल को पूरे धार्मिक रीति‍ से भारत नेपाल के मध्य पानीटंकी स्थित प्रवाहित मेची नदी में विसर्जित किया गया। वहीं दूसरी ओर सोना चांदी चाय बागान में भी करम पूजा का आयोजन किया गया। विलवर मिंज ने बताया पूजा अर्चना पश्चात डुमरिया नदी में विसर्जित किया गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें