खोरीबाड़ी विधायक दुर्गा मुर्मू तथा खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन ने दौरा कर जायजा लिया

live aap news : खोरीबाड़ी । आजादी के वर्षो बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित खोरीबाड़ी प्रखंड के थानझोड़ा टी स्टेट स्थित चुचुरमुचूर जोत इलाके का फांसीदेवा – खोरीबाड़ी विधायक दुर्गा मुर्मू तथा खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन ने दौरा कर जायजा लिया । दौरे के क्रम में विधायक दुर्गा मुर्मू तथा बीडीओ निरंजन बर्मन ने लोगों को जल्द से जल्द इलाके में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इस संबंध में खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन ने बताया कि इस इलाके में जल्द ही बिजली परिसेवा उपलब्ध कराने को लेकर उचित कदम उठाया जायेगा। वहीं भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू ने बताया कि खोरीबाड़ी बीडीओ इस इलाके का जायजा लिए हैं और वो बिजली परिसेवा जल्द से जल्द पहुंचाने का आश्वासन दिया है। यह राजनीतिक जगह नहीं है और हमलोग न ही राजनीतिक कर रहे हैं। लोगों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो हम यही चाहते हैं। उन्होंने कहा इलाके में बिजली के साथ साथ सड़क और पानी की भी बहुत बड़ी समस्या है। इलाके में न तो सड़क की सुविधा है और न ही पानी का । यहां के लोग आज भी नदी से पानी पीते हैं और किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। यहां के लोगों को इलाज के लिए खोरीबाड़ी अस्पताल जाने में सड़क की व्यवस्था नहीं है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बुनियादी सुविधाओं के अभाव में स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । आजादी के वर्षों बाद भी गांव में बिजली नहीं है । आज भी लोग लालटेन युग में जी रहे हैं । सड़क की व्यवस्था नहीं होने से आवागमन में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । गांव में आयरन मुक्त पेयजल का भी अभाव है । लोगों ने संबंधित पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधि से समस्या समाधान करने की मांग की है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें