खोरीबाड़ी । खोरीबाड़ी हिन्दी हाई स्कूल में आज द्वारे सरकार’ कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया । आयोजित इस शिविर में लख्खी भंडार, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, कृषक बंधु, जॉब कार्ड सहित अन्य स्टॉल शिविर लागए गए । इस शिविर में अंचल के काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर इसका सेवा लिया। शिविर में लोगों को तैयार प्रमाण पत्र भी सौंपा गया । वहीं इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय, अंचल अध्यक्ष उपासू सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, तृणमूल छात्र परिषद प्रखंड चेयरमैन अरिजीत देवनाथ सहित अन्य कार्यकर्ता भी जनता के सेवा में उपस्थित थे ।