live aap news : एसएसबी 19 वी वाहिनी अन्तर्गत समवाय सुखानी गस्ती पार्टी के जवानों ने जब्त किया । इसके साथ दो लोगों को भी ग्रिफ्तार किया गया । गिरफ्तार लोगों का नाम मोहम्मद मोफीज आलम तथा गुल मोहम्मद बताया गया । जब्त मवेशियों, वाहन व ग्रिफ्तार तस्करों को नजदीकी थाना को सौंप दिया गया । एसएसबी 19वीं बटालियन से मिली जानकारी अनुसार एसएसबी जवानों की गश्ती पार्टी ने नेपाल की ओर से अवैध रूप में लाए गए चार मवेशियों को नेशनल हाईवे 327 ई पर गौरी चौक के पास बीआर 37जीए 2694 वाहन में लदा बरामद किया । नेपाल से अवैध रूप में मवेशियों को लाने के आरोप में वाहन से बरामद मवेशियों को जब्त कर लिया गया । इसके साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया । बताया गया की उक्त मवेशियों को नेपाल से भारतीय सीमा में अवैध रूप से चोरी छिपे पैदल लाया गया । इसके बाद भारतीय क्षेत्र में लाने के बाद वाहन में लादकर तस्करी की योजना थी । इससे पूर्व ही एसएसबी जवानों के गिरफ्त में आ गया । एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त मवेशियों, वाहन तथा गिरफ्तार दोनों लोगों को नजदीकी थाने को सौंप दिया गया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें