खोड़ीबाड़ी । खोड़ीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बिन्नाबाड़ी पंचायत के सोनापिण्डी गाँव में एक व्यक्ति के हत्या का मामला सामने आया है । मद्देनजर इलाके में सनसनी फैल गई । स्थानीय सूत्रों के जानकारी के अनुसार, मृतक शुक्रवार की रात अपनी माँ को घर छोड़कर अपने भाभी के घर आया था जहाँ से सुबह उसकी शव बरामद की गई । मृतक का नाम मंगतराम मुर्मू उम्र 30 वर्ष बताया गया है । शव को देखकर पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मृतक के सिर और कान में चोट के निशान हैं। पुलिस को शक है कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। घटना के बाद से मृतक की भाभी लक्ष्मी मुर्मू फरार है। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम छाया है। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना खोड़ीबारी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी पुलिस मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। फिलहाल खोरीबाड़ी पुलिस मामले की जांच में व्यस्त है।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें