गजोल पुलिस ने 100 से ज्यादा बुजुर्ग महिलाओं को बांटे नए कपड़े

मालदा, 06 नवंबर: गजोल पुलिस ने 100 से ज्यादा बुजुर्ग महिलाओं को बांटे नए कपड़े ।
काली पूजा के अवसर पर शनिवार को दोपहर में गाजोल थाने के आईसी रणबीर बाग के नेतृत्व में नया साड़ी वितरण कार्यक्रम किया गया. इस दिन गजोल थाना परिसर में सौ से अधिक वृद्ध महिलाओं को नई साड़ियां दी गईं। साथ ही गाजोल थाने की पुलिस ने भाई फोन्टा के मौके पर बड़ों को मिठाई खिलाने की व्यवस्था की.

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें