खोरीबाड़ी। गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के मद्देनजर एसएसबी 19वीं वाहिनी मुख्यालय की जी समवाय सुखानी द्वारा एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग की गई, जिसमें वाहिनी के श्वान दस्ते की भी मदद ली गई। आगामी गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के उत्सव में किसी भी तरह की सुरक्षा में चूक न हो जाये, इस कारण बल द्वारा हमेशा सीमा पर इस तरह की चाक चौबंद व्यवस्था के इन्तेजाम किये जाते हैं। एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग दौरान निरीक्षक जतिन अपर्वे,सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार , आरक्षी करियोम लोमी, रणवीर सिंह ,महेश प्रसाद, ललन कुमार, बैलोचन स्वेन , टी.लाल रौटलिन, अनिरुद्ध चौहान एवं स्वान दस्ते के जवान शामिल थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें