गलगलिया आदि के श्रद्धालुओं ने छठ पूजा के लिए तैयारियां शुरू कर दिया है

खोरीबाड़ी। आस्था का

खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी प्रखंडों सहित सीमावर्ती भातगांव, गलगलिया आदि के श्रद्धालुओं ने छठ पूजा के लिए तैयारियां शुरू कर दिया है । इसी क्रम में गलगलिया भातगांव स्थित भारत – नेपाल सीमा पर बहने वाली मेची नदी पर छठ घाट निर्माण को लेकर साफ सफाई शुरू कर दिया गया है । जेसीबी की मदद से छठ घाट तक जाने हेतु रास्ता का निर्माण भी करवाया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि भारत नेपाल सीमा पर बहने वाली मेची नदी के दोनों छोर पर भारत व नेपाल श्रद्धालुओं के द्वारा छठ पूजा किया जाता है । नदी के एक किनारे नेपाल के छठ व्रती तो नदी के दूसरे किनारे भारत के छठ व्रती द्वारा छठ पूजा किया जाता है । विनोद कुमार ने बताया छठ के अवसर पर दोनों देशों के श्रद्धालुओं द्वारा भारत – नेपाल सीमांत पर प्रवाहित होने वाले इस नदी पर प्रतिवर्ष भव्य व आकर्षक आयोजन किया जाता है। छठ पूजा देखने के लिए लोग दूर दूर से इस मेची नदी पर आते हैं । इस दौरान गलगलिया छठ पूजा कमिटी के बिनोद कुमार, राकेश कुमार, जय प्रकाश नायक, ईश्वरचंद शाह, विजय गुप्ता, धनंजय राय, राहुल राय, राजन गुप्ता, शम्भू गुप्ता, श्रवण नायक मौजूद थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें