खोरीबाड़ी, सुनीता । बीते 13 जून को सीमावर्ती गलगलिया कस्टम कार्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा दो एआईओ कंप्यूटर की चोरी कर ली गई थी। इसके बाद कस्टम कार्यालय की ओर से गलगलिया थाने में मामले को दर्ज कराया गया। मद्देनजर घटना का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गलगलिया पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के दो कम्यूटर बरामद किया है। गिरफ्तार चोरों का नाम राजेश राजवंशी (27) हल्दीबाड़ी, झांपा नेपाल, पुरण सिंह विश्वकर्मा उर्फ कांछा (28), सोनू सहनी (25) दोनों ग्राम दरभंगिया टोला थाना गलगलिया एवं शेर आलम उर्फ टोटन (45) ग्राम ठीकाटोली थाना- गलगलिया का रहने वाला है। मिली जानकारी अनुसार गलगलिया पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मौके से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करना शुरू कर दिया था। थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में घटना के 24 घंटे के भीतर ही गलगलिया पुलिस ने चोरी का उद्भेदन कर शुक्रवार को चोरों को धर दबोचा और चोरी का सामान बरामद कर लिया। मौके से प्राप्त फुटेज से एक चोर की पहचान राजेश राजवंशी हल्दीबाड़ी जिला- झापा नेपाल के रूप में होने के बाद गलगालिया पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी के उपरांत पहले राजेश राजवंशी को पकड़ा गया तथा उसके निशानदेही पर चोरी किये गए दोनों एआईओ कंप्यूटर बरामद किये गये। वहीं घटना में शामिल तीन अन्य चोर पुरण सिंह विश्वकर्मा उर्फ कांछा, सोनू सहनी एवं शेर आलम उर्फ टोटन को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें