खोरीबाड़ी। रविवार को सीमावर्ती गलगलिया थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों सहित सभी चौकीदारों को थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बेहतर पुलिसिंग एवं क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये। थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने परेड के दौरान कहा कि सभी चौकीदार अपने-अपने क्षेत्र में शराबबंदी कानून हेतु लगातार छापेमारी अभियान चलाने में सहयोग करें। वहीं अपराधिक प्रवृति वाले व्यक्तियों पर निगाह बनाये रखें, रात्रि काल में फुट पेट्रोलिंग, आमजनों की समस्याओं का शीघ्र निष्पादन सहित अन्य कई निर्देश दिये। सभी पुलिस कर्मियों ने परेड के दौरान थानाध्यक्ष को आश्वाशन दिया कि हम सभी अपने कर्तव्य का निर्वहन शत प्रतिशत तरीके से पूर्ण करेंगे। कहा कि क्षेत्र में अमन, चैन, शांति स्थापित रहे एवं आम लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े ऐसा कार्य हम सब करेंगे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें