खोरीबाड़ी। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वी जयंती के अवसर पर रविवार को
। थाना के पदाधिकारी समेत पुलिस कर्मीयो ने राष्ट्र की एकता व अखंडता बचाए रखने का सामूहिक रूप से शपथ लेते हुए संकल्प लिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने समस्त पुलिसकर्मियों से अपील कर कहा कि हमेशा राष्ट्र एकता के लिए तत्पर रहना जरूरी है। उन्होने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था और सभी वर्गों की हक एवं अधिकार की लड़ाई बेखुबी से लड़ी गई थी। भारत को आजाद कराने में उनकी महत्वपूर्ण योगदान थी। वे राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए कमर कस कर स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिए थे और देश को आजाद कराने में उनकी अहम भूमिका थी। इस मौके पर एसआई जंगली मंडल, पीएसआई अजय कुमार, एएसआई राकेश मिश्रा, मेघनाथ चौधरी, श्यामरूप सिंह यादव सहित सभी पुलिसकर्मी व ग्रामीण चौकीदार शामिल थे।