गलगलिया पुलिस द्वारा अवैध शराब  कारोबारी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया

live aap news: खोरीबाड़ी। सीमावर्ती गलगलिया में शनिवार संध्या को गलगलिया पुलिस द्वारा अवैध शराब पीने वालों एवं अवैध शराब कारोबारी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान में सीमाई क्षेत्र के बंगाल तथा नेपाल सीमा से लगे विभिन्न रास्तों पर जिसमें भातगावँ, सहनीटोला, गलगालिया पुराना बस स्टैंड, कुकुरबाघि, बेसरवाटी, सहित कई इलाकों में छापेमारी सहित गहन वाहन जांच किया गया। छापेमारी के दरम्यान लावारिश स्थिति में नीचानटोला से 9 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गई। इस दौरान बंगाल से शराब पीकर ठाकुरगंज जाने के क्रम में स्कूटी सवार दो लोगों को गलगलिया पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि अनुराग साह, एवं आकाश साह दोनों साकिन थांना ठाकुरगंज जिला किशनगंज, जो स्कूटी पर सवार होकर बंगाल की ओर से आ रहे थे एवं चेकिंग के दौरान पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों के मुह से शराब की बदबू आने पर चिकित्शिय जांच हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा जांचोपरांत शराब पीने की पुष्टि की गई। जिसपर कानूनी कारवाई करते हुए थांना कांड संख्या 21/22 दर्ज कर नई उत्पाद अधिनियम की धारा 37(b) के तहत आज रविवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेजा गया। इस छापेमारी अभियान में गलगालिया पुलिस के पीटीसी ललन सिंह, सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें