गलगलिया पुलिस ने देशी शराब एवं अवैध लॉटरी के साथ दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया

खोरीबाड़ी। सीमावर्ती गलगलिया पुलिस ने देशी शराब एवं अवैध लॉटरी के साथ दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गए व्यक्तियों के नाम तपन विश्वास (45) तथा अमरजीत सिंह (28)बताया गया । मिली जानकारी के अनुसार, गलगलिया थाना पुलिस द्वारा सीमावर्ती गलगलिया बस स्टैंड के पास एक बस को रोक कर तलाशी ली जा रही थी । तलाशी के क्रम में दो व्यक्ति के मुँह से शराब की दुर्गंध मिलने पर उसकी तलाशी ली गई । तलाशी के क्रम में उनके पास से 350 एम एल देशी शराब एवं 250 पीस नागालैंड की लॉटरी भी बरामद हुई । जिसके बाद उक्त दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया । हिरासत में लिए गए दोनो व्यक्तियों के खिलाफ गलगलिया थाना में थाना कांड संख्या 48/21 दर्ज कर आवश्यक करवाई के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत किशनगंज भेज दिया गया । उल्लेखनीय है की बिहार में शराब बेचना, बनाना एवं उसका सेवन करना साथ ही लॉटरी का क्रय – विक्रय कानूनन अपराध है । मद्देनजर उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ करवाई की गई ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें