गलगलिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नशे में धुत्त चार युवकों को न्यायालय भेज दिया

खोरीबाड़ी। सीमावर्ती गलगलिया पुलिस ने नशा के खिलाफ अभियान चलाकर वाहन चेकिंग के दौरान नशे में धुत्त चार युवकों को हिरासत में लेकर मंगलवार को न्यायालय भेज दिया है । हिरासत में लिए गए युवक भरत चौधरी ( 24 ), मोहम्मद जावेद ( 24 ), राजेश कुमार ( 27 ), मोहम्मद नवाजु ( 22 ) सभी थाना ठाकुरगंज जिला किशनगंज का बताया गया । थाना से मिली जानकारी अनुसार सोमवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने थाना के सामने केटीटीजी सड़क पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच गलगलिया बस स्टैंड की ओर से आ रहे दो मोटरसाइकिल को रोक तलाशी लिया । चारों युवकों की पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर एक युवक के पास से रॉयल स्टैग 180 एमएल का एक बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ । वहीं पूछ – ताछ में पकड़े गए उक्त युवकों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी । शक के आधार पर सभी को मेडिकल चेकअप के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज लाया गया । जहां डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की । जिसके बाद उक्त चारों के खिलाफ बिहार के उत्पाद अधिनियम 30 ( ए ) एवं संसोधन उत्पाद अधिनियम 2022 की धारा 37 के तहत कांड संख्या – 22 / 22 दर्ज करते हुए मंगलवार को न्याययिक हिरासत किशनगंज भेज दिया गया ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें