गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर ट्रक  के भीतर  एक कार्टून से 24 लीटर विदेशी शराब जब्त

खोरीबाड़ी। सीमावर्ती गलगलिया पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर जांच के दौरान ट्रक  के भीतर छुपाकर रखे एक कार्टून से 24 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। पुलिस ने चालक उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी सुखारु सिंह को गिरफ्तार किया है और ट्रक चालक पर भी उत्पाद अधिनियम के तहत ड्यूटी पर रहे एएसआई मेघनाध चौधरी के बयान पर मामला दर्ज किया है। इस बाबत बताया जाता है कि ट्रक में शराब तस्करी कर ले जाया जा रहा था। और पुलिस को शक न हो इसके लिए ट्रक के सामने वाली बॉडी पर ऑन आर्मी ड्यूटी लिखा पर्ची चिपकाया गया था। गिरफ्तार चालक ही खुद गाड़ी का मालिक भी है। उसने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि रिटायर आर्मी के जवान का सामान लेकर वो नेपाल पोखरा जा रहा था। जब्त ट्रक में घरेलू सामान भी लदा है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि रात के साढ़े दस बजे एएसआई नेघनाध चौधरी चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर रूटीन जांच कर रहे थे। इसी दौरान ऑन आर्मी ड्यूटी लिखा महाराष्ट्र नंबर की गाड़ी एम एच 48 ए वाई 4407 बंगाल के रास्ते चेकपोस्ट पर पहुंची। जब वाहन की जांच की गई तो कार्टून से भरा विदेशी शराब पुलिस को मिला। कुल 24 लीटर शराब पुलिस ने जब्त किया है। इस बाबत पुलिस ने कांड सं- 45/21 दर्ज कर उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) एवं 41(1) के तहत चालक सह वाहन मालिक सुखारु सिंह को शनिवार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें