गलगलिया में भगवान शंकर के महापर्व महाशिवरात्रि के मद्देनजर तैयारी जोर शोर से पूरी कर ली गई है

खोरीबाड़ी । खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में स्थापित शिवालयों में महादेव भगवान शंकर के महापर्व महाशिवरात्रि के मद्देनजर तैयारी जोर शोर से पूरी कर ली गई है । शिवालयों की रंग रोगन कर आकर्षक व भव्य सजावट किया गया है । गलगलिया स्थित शिवालयों में पिछले कई वर्षों से महाशिवरात्रि के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । मद्देनजर इस वर्ष भी मंदिर कमिटी की और से महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात निकाली जाएगी । शिव बारात में काफी संख्या में शिवभक्त शामिल होंगे । शिव बारात गलगलिया के विभिन्न क्षेत्रों में निकाला जाएगा । शिवालय में पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण तथा शाम को भजन संध्या का भी आयोजन है । महादेव भगवान शंकर के महापर्व महा शिवरात्रि पर निकलने वाले बारात को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह व जोश दिखाई दिया। महादेव भगवान शिव के विवाहोत्सव महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शंकर के पूजा अर्चना की सभी तैयारियां भक्तजनों द्वारा पूरी कर लिया गया है। महापर्व पर जगह-जगह शिव बारात निकाली जाएगी तो मंदिरों में भांग, धतूरा आदि का भोग लगाया जाएगा। श्रद्धालु शिवालयों पर सोमवार देर शाम तक विशेष साज-सज्जा और पूजा-अर्चना के साथ ही मंदिर कमिटी शिवभक्तों की भी तैयारियां करती रहीं। खोरीबाड़ी प्रखंड के डांगुजोत व सरनामति बृज के समीप भी शिवालयों में तैयारियां जोर शोर से कर लिया गया है ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें