गलगलिया में भी नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 के तहत विधार्थीयों की दक्षता सर्वेक्षण किया गया

खोरीबाड़ी । पूरे देश के साथ सीमावर्ती उच्च विद्धालय गलगलिया में भी नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 के तहत वर्ग तृतीय व दसवीं वर्ग के विधार्थीयों की दक्षता सर्वेक्षण किया गया । जानकारी देते हुए उच्च विद्धालय गलगलिया के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने बताया नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) विद्यालय का शिक्षा स्तर सुधारने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा विकसित एक सर्वेक्षण कार्यक्रम है जिसके तहत कुछ कक्षा के छात्रों की सीखने के स्तर का मूल्यांकन हेतु परीक्षा आयोजित की जाती है। उन्होने बताया आरटीई एक्ट 2009 के अंतर्गत 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार प्रदान किया गया है । इस एक्ट में प्रत्येक विद्यार्थी के सीखने को सुनिश्चित करने पर बल दिया गया है। प्रत्येक कक्षा स्तर पर बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि को जानना आवश्यक है। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे भारत के समस्त जिलों के स्कूलों का सेम्पल है, जिसका उद्देश्य शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के समग्र शैक्षिक स्थिति की समझ रखना है। इस सर्वे का उद्देश्य सरकारी स्कूलों सहित सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के सीखने के उपलब्धि स्तर का आंकलन करना है। प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने बताया उच्च विधालय गलगलिया में भी वर्ग 3 तथा वर्ग 10 के तीस तीस विधार्थीयों की दक्षता सर्वेक्षण ओएमआर सीट के माध्यम से लिया गया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें