खोरीबाड़ी। सीमावर्ती गलगलिया रेलवे गेट के पास स्थित मधुवन यादव के घर मे अचानक भीषण आग लग गई । आग की लपटे को देख आस पास के लोगो ने दौड़ कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की । लगभग सौ से अधिक युवाओं ने बाल्टी से पानी लाकर आग को बुझाते देखा गया । युवाओं की प्रयास से आग पर काबू पाया गया । इस बीच सूचना मिलते ही गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल पहुंच आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया। आगजनी की इस घटना में चार कच्चे घर जल गए । मकान मालिक से मिली जानकारी के अनुसार , आग जनी की इस घटना लगभग हजारो की सम्पति नुकशान होने की अंदेशा है । आग लगने की सही कारण का पता अभी ठीक ठीक नही लग पाया है , लेकिन अंदेशा है कि शायद किचेन की चूल्हे या शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो और कच्चा मकान होने के कारण आग काफी तेजी से फैल गया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें