खोरीबाड़ी । महाशिवरात्रि क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्ण मनाया गया । पावन अवसर पर चारों और हर हर महादेव की गूंज से गुंजायमान रहा । गलगलिया स्थित शिवालय मंदिर कमिटी की और से शिव बारात का आयोजन किया गया । भव्य शिव बारात में काफी संख्या में भक्तगण शामिल हुए । इस मौके पर शिव पार्वती की दिव्य झांकिया भी निकाली गई। शिव बारात गलगलिया बाजार होते हुए घोषपारा सहनीटोला इत्यादि होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंची जिसमें नारों एवं जयकारों के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। इस अवसर पर मंदिर कमिटी के विनोद कुमार ने कहा कि विगत हर वर्ष की भांति इस बार भी महाशिव रात्रि के अवसर पर शिव बारात शांति पूर्ण तरीके से घुमाया गया। इस मौके पर काफी संख्या में शिव भक्त मौजूद थे। मंदिर कमिटी की और से मिली जानकारी के अनुसार पूजा अर्चना पश्चात महाप्रसाद का भी वितरण किया गया । अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्यीय सीमाओं से सटे होने के कारण गलगलिया शिवालय में काफी संख्या में श्रधालु पहुंच पूजा अर्चना किए । जनसैलाब को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी मुस्तैद देखा गया । नक्सलबाड़ी खोरीबारी प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में भी शुक्रवार सुबह से ही काफी संख्या में शिव भक्त पहुंच जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किए । कई वही दूसरी और खोरीबाड़ी प्रखंड के डांगुजोत में काफी संख्या में श्रधालु शिवालय पहुंच पूजा अर्चना किए । शिवालयों में छोटे छोटे बच्चों को भी पूजा अर्चना कर जलाभिषेक करते देखा गया । शिवरात्रि हिन्दू परंपरा का एक बहुत बड़ा पर्व है । माना जाता है इस दिन शिवजी का प्राकट्य हुआ था । इसके अलावा शिव जी का विवाह भी इस दिन माना जाता है । इस दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति को जीवन में सम्पूर्ण सुख प्राप्त हो सकता है । मद्देनजर काफी संख्या में शिव भक्त शिवालय पहुंच जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किए ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें