गलगलिया हाई स्कूल में संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई

live aap news:खोरीबाड़ी। सीमावर्ती गलगलिया हाई स्कूल में संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर स्कूल के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान सहित शिक्षक, शिक्षिका व बच्चों ने डाक्टर भीमराव अंबेडकर के फोटो पर फूल माला चढ़ाकर श्रधांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने संबोधित करते हुए कहा की डाक्टर भीमराव अंबेडकर को बाबा साहेब के नाम से भी जाना जाता है । बाबा साहेब एक महापुरुष थे । इनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं । देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था । उन्होंने कहा इस दिन को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी जाना जाता है । इतना ही नहीं अंबेडकर साहेब ने जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध करते हुए समाज से मिटाने का प्रयास किया था ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें