गश्ती के दौरान सीमा पर काफी मात्रा में मवेशियों को किया जब्त

खोरीबाड़ी। भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन अंतर्गत निहालजोत बीओपी के जवानों ने गश्ती के दौरान सीमा पर काफी मात्रा में मवेशियों को जब्त किया है। हालांकि की मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मिली जानकारी अनुसार एसएसबी निहालजोत बीओपी के जवानों ने गश्ती के दौरान सीमा पिलर संख्या 87/6 के नजदीक तस्करी की जा रही 29 बैल और 10 बकरियां बरामद की। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बाद में एसएसबी ने जब्त मवेशियों को नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। वहीं नक्सलबाड़ी पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है। उल्लेखनीय है की सीमावर्ती क्षेत्र की रक्षा व अपने कार्य क्षेत्र में शांति बनाये रखने के साथ साथ असामाजिक कार्यकलापों व तस्करी को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल सदा नाका व गस्ती करती रहती है और किसी भी चुनौतियों से निपटने के लिए सदा तैयार रहती है I

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें