खोरीबाड़ी । खोरीबाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर मादक पदार्थों तथा लाखों रूपए की भारतीय करेंसी के साथ एक व्यक्ति व एक महिला को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार व्यक्ति धीरेन उप्रीति (36) वीरतामोड़ झापा नेपाल तथा सरस्वती गिरी (22) गौरसिंह जोत खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र का बताया गया। मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी पुलिस ने भारत – नेपाल सीमा के गौरसिंह जोत इलाके में अभियान चलाकर एक स्कूटी से 38 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर और 30 बोतल कफ सिरप बरामद किया । इसके अलावा पुलिस ने 1 लाख 62 हजार रुपये की भारतीय करेंसी बरामद किए है । मामले में एक व्यक्ति व महिला को गिरफ्तार किया । खोरीबाड़ी थाने में गिरफ्तार दोनों के खिलाप एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई करते हुए शुक्रवार को दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है ।