गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार

नक्सलबाड़ी। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार युवक का नाम सौरव राय (21) शिवमंदिर का बताया गया । मिली जानकारी अनुसार नक्सलबाड़ी थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी टोल प्लाजा के समीप एशियन हाईवे -2 पर पानीटंकी से सिलीगुड़ी की ओर जा रहे एक युवक का तलाशी लिया । तलाशी के दौरान उसके पास से 130 पीस प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन बरामद किया गया । मद्देनजर उक्त युवक को नशीली इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । युवक के खिलाप थाना में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें