गैंडे का सींग के साथ एक व्यक्ति हिरासत में, वन विभाग के हवाले

Live aap news : खोरीबाड़ी। भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा अंतर्गत ई कंपनी पानीटंकी की विशेष गश्ती पार्टी तथा टुकुरिया झाड़ वन विभाग के द्वारा संयुक्त अभियान में हाथीघिस्सा टोल प्लाजा के पास एशियन हाईवे -2 पर गैंडे का सींग के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए व्यक्ति थोकचोम अजीत कुमार सिंह (46) गांव- कांटोसाबल, पोस्ट-मोंट्रीपुखरी, पुलिस- लामसांग जिला- इंफाल पश्चिम मणिपुर का बताया गया। मिली जानकारी अनुसार शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी ई समवाय पानीटंकी के गश्ती पार्टी व टुकुरिया झाड़ वन विभाग कर्मी ने हाथीघिस्सा टोल प्लाजा के पास एशियन हाईवे -2 पर संदिग्ध एक व्यक्ति को रोककर तलाशी लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पीस गैंडे का सींग बरामद हुआ। बरामद गैंडे का सींग करीब नौ इंच लंबा लगभग सवा किलोग्राम वजन का था। मद्देनजर बरामद गैंडे का सींग जब्ती करते हुए व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। वहीं एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात गैंडे का सींग के साथ हिरासत में लिए व्यक्ति को टुकुरिया झाड़ वन विभाग को सौंप दिया। वहीं

वन विभाग अग्रिम कार्यवाई करते हुए हिरासत में लिए व्यक्ति को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। वहीं वन विभाग द्वारा व्यक्ति को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें