ग्राम पंचायत भातगाँव में कचरा प्रबंधन योजना की शुरुआत

खोरीबाड़ी । सीमावर्ती ग्राम पंचायत भातगाँव में कचरा प्रबंधन योजना की शुरुआत प्रखंड प्रमुख धनी लाल गणेश, मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह व पंचायत सचिव मंटू कुमार की उपस्थिति में की गई । मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह ने बताया कि कचरा एकत्रित करने के लिए हर वार्ड के हर घर में हरा और नीला डस्टबिन वितरण किया जा रहा है। आज से हर वार्ड में कचरा संग्रहण के लिए एक ठेला रिक्शा का शुभारंभ किया गया। जो हर घर से कचरा इकट्ठा करेंगे । जिसे कचरा प्रसंस्करण केंद्र इसको ट्रीट किया जाएगा । उन्होंने बताया कि भातगांव पंचायत अंतर्गत कचरा संग्रहण के लिए कुल सोलह ठेला रिक्शा का वितरण किया गया है । जो अब हर रोज सुबह घर घर पहुंच सीटी बजाकर लोगों को जागरूक करेंगे कि वे अपने डस्टबीन में जमा कचरे को रिक्शा में डालें । पंचायत के प्रत्येक वार्ड में कचरा उठाव करने के लिए दो मानव बल की नियुक्ति की गई है। इस प्रकार कुल सोलह वार्डो में 32 मानव बल की नियुक्ति की गई है । साथ ही दो लोगो की नियुक्ति कचरा प्रसंस्करण केंद्र में की गई है, जो ठोस और गीला कचरा प्रबंधन की कार्य करेंगे । घरों से उठाए जाने वाले कचरों के निस्तारण को लेकर पंचायत में कचरा प्रसंस्करण केंद्र का निर्माण किया गया है जहां गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग निस्तारित किया जाना है । इस दौरान भातगाँव मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह, उप मुखिया महावीर राय, वार्ड सदस्य मोहम्मद जाबिर, रामनिवास राय, राम नारायण साहनी, विशाल गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, सुपरवाइजर नरेश यादव आदि उपस्थित थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें