live aap news: मालदा कालियाचक प्रखंड 3 वैष्णवनगर थाना के आकंदबेरिया ग्रामपंचायत सदस्या भाजपा की सुमित्रा मंडल है। सदस्या के पति पर प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसे लेने का आरोप लगा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से ग्राम पंचायत सदस्या सुमित्रा मंडल व उनके पति प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते रहे हैं का मामला सामने आया है।उन्होंने यह भी कहा कि कटमनी नहीं देने पर आवास से बंचित किया गया। आज सुबह पीएमई के सूत्रधार अक्षय मंडल के घर पहुंचने पर पंचायत सदस्या के पति ने बात करने से इंकार कर दिया वहीं तस्वीर लेने से भी रोक दिया। वहीं ग्राम पंचायत सदस्या सुमित्रा मंडल के पति ने लगे आरोपों को निराधार बताया हैं। एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी करते देख ग्रामीणों ने सदस्या के घर के सामने विरोध करना शुरू कर दिया।
इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया।
क्षेत्र के एक पंचायत समिति सदस्य प्रणब कुमार मंडल ने कहा मुझे काफी समय से ग्रामीणों से शिकायत मिल रही है कि सुमित्रा मंडल और उनके पति दोनों मिलकर आवास योजना में गरीब ग्रामीणों से कटमनी का रहे हैं आज अब कैमरे के सामने बोलने से डरते हैं और तो और घर की तस्वीर लेने से मना करते हैं।
मैंने इस समस्या को एक से अधिक बार हल करने की कोशिश की है लेकिन सुमित्रा मंडल और उनके पति ने मेरी एक नहीं सुनी।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें