live aap news : खोरीबाड़ी। कोटिया जोत सूर्या फाउंडेशन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत शुक्रवार को लालजी जोत में रैली निकालकर हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विजय आर राजू निरीक्षक एसएसबी ने तिरंगा लगाने से लेकर इसके रखरखाव के बारे में बारीकी से बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज अन्य ध्वज से ऊपर लगना चाहिए। साथ ही केसरिया रंग ऊपर की ओर हो, ध्वज लगाने का दंड मजबूत हो, ध्वज लगाते तथा उतारते समय सम्मान के साथ सावधान की मुद्रा में खड़े रहना चाहिए। भीखपुरी गोस्वामी क्षेत्र प्रमुख सूर्या फाउंडेशन ने बताया कि देश भर के 18 राज्यों में हर घर तिरंगे अभियान को लेकर सूर्या फाउंडेशन भी जन जागरण अभियान चला रही है। इसमें समाज के बंधुओं को साथ में जोड़ कर इस कार्य में लगी है। एसएसबी के द्वारा सभी को तिरंगा देकर अपने घर पर लगाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रसनजीत बिम्बो सिबो एएसआई, दिलीप कुमार, गौरी शंकर, विनोद छेत्री, अनिमेष, अजय कुमार, अजय रॉय राधिका रॉय वैशाली सहित अनेक युवाओं की सहभागिता रही।