Live aap news :मालदा सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्रीय मुख्यालय मालदा के अंतर्गत 159वीं वाहिनी के सीमा चौकी नागलभंगा के जवानों ने मानवता के आधार पर एक बांग्लादेशी तस्कर को अवैध तरीके से गौ तस्करी करने के दौरान तैनात जवान द्वारा आत्मरक्षा में गोली चलाने के बाद घायल बांग्लादेशी तस्कर को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में समय से पहुंचा कर एक बार फिर से मानवता की मिशाल पेश किया।
घटना आज अहले सुबह बीओपी नागलभंगा की है जब कुछ पशु तस्कर धुंध और खराब मौसम का फायदा उठाकर बीओपी के इलाके से पशु तस्करी करने के फिराक में थे।परन्तु बॉर्डर पर ड्यूटी में तैनात सतर्क जवानों ने पशु तस्करों के मंसूबे पर पानी फ़ेर दिया साथ ही धारदार हथियारों से लैस तस्करों की टोली से मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्यवाही करते हुए आत्मरक्षा में चलाई गई गोली से एक तस्कर घायल हो गया और बाकीं तस्कर खराब मौसम का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पता चला है कि घायल तस्कर मोहम्मद युसूफ 20 वर्ष गांव रोखनपुर ,जिला चपाईनवाबगंज (बांग्लादेश) का रहने वाला है। प्राथमिक उपचार के पश्चात एंबुलेंस से घायल तस्कर को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया।
159 वीं वाहिनी कमाडेंट ने कहा की सरहद की रखवाली के साथ-साथ मानवता की रक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल हमेशा आगे रहता हैं।उन्होंने कहा की सुरक्षा में कड़ी निगरानी के साथ मानवता मूल्यों का पालन करना भी बीएसएफ का कर्तव्य है। जिसको बीएसएफ के जवान समय समय पर बखूबी निभाते रहे हैं।
संवाददाता: मालदा।