घोषपुखुर ट्राफिक गार्ड की ओर से सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम का आयोजन

खोरीबाड़ी । सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के तहत घोषपुखुर ट्राफिक गार्ड की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन कर लोगों को सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के नियमों को पालन करने को लेकर जागरूक किया गया । जागरूकता रैली घोषपुखुर ट्राफिक कार्यालय से प्रारंभ कर विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया । जानकारी देते हुए ट्राफिक डीएसपी अरिंदम अधिकारी ने बताया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा शुरू किए गए सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के तहत 1दिसंबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक दो महीनों तक विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है । मद्देनजर घोषपुखुर इलाकों में सेफ ड्राइव सेव लाइफ के नियमों का पालन करने के प्रति रैली का आयोजन कर जागरूक किया गया । इस अवसर पर ट्राफिक डीएसपी अरिंदम अधिकारी, रूरल डीएसपी अचिन्त्य दास गुप्त, नक्सलबाड़ी सीआई सुदीप्त सरकार, घोषपुखुर ट्राफिक गार्ड इंचार्ज मिलन गुरुंग, घोषपुखुर पुलिस इंचार्ज अनिर्बान नायक, हेमंत खाती, सिविक वॉलेंटियर्स सहित वाहन संगठन, व्यवसाई समिति के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें