घोषपुखुर वन विभाग ने मुरलीगच्छ चेक पोस्ट से सागौन से बनी अवैध फर्नीचर को जब्त किया

खोरीबाड़ी । गुप्त सूचना के आधार पर घोषपुखुर वन विभाग ने मुरलीगच्छ चेक पोस्ट से सागौन से बनी अवैध फर्नीचर को जब्त किया है । जब्त सागौन फर्नीचर के साथ वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है । मिली जानकारी अनुसार घोषपुखुर वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुरलीगच्छ चेक पोस्ट के पास एक वाहन को रोककर तलाशी लिया । तलाशी के दौरान उक्त वाहन में सागौन का फर्नीचर पाया गया । आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर बरामद सागौन का फर्नीचर को जब्त कर लिया गया । साथ ही वाहन चालक को भी हिरासत में ले लिया गया । बताया गया की बरामद फर्नीचर की बाजार कीमत लगभग एक करोड़ रुपये होने का अनुमान है । हिरासत में लिए गए वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है । घोषपुखुर वन विभाग अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें