Live aap news : खोरीबाड़ी । गुप्त सूचना के आधार पर घोषपुखुर वन विभाग ने सागौन की लकड़ी वाहन में लादकर बिहार तस्करी होने से पूर्व ही जब्त कर लिया। इसके साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम मुक्तार अली राजगंज और अरुण सिंह सिलीगुड़ी का बताया गया । इस मामले में एक वाहन को भी जब्त किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार घोषपुकुर वन विभाग ने गुरुवार रात गुप्त सुचना के आधार पर फांसीदेवा के फूलबाड़ी – घोषपुकुर बाईपास से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग 31( डी ) पर अभियान के दौरान एक वाहन को रोककर तलाशी लिया । तलाशी के दौरान वाहन से सागौन की लकड़ी बरामद किया गया। आवश्यक कागजात नहीं दिखाए जाने बरामद सागौन की लकड़ी समेत वाहन को जब्त कर लिया गया। इसके साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त सागौन की लकड़ी की कीमत करीब दस लाख रुपया आंका गया। जब्त सागौन की लकड़ी अलीपुरद्वार के नागराकटा से बिहार ले जाने के फ़िराक में था । वहीं गिरफ्तार दोनों लोगों के खिलाप फांसीदेवा थाना में मामला दर्ज कर शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें