खोरीबाड़ी, सुनीता । एसएसबी 41वी वाहिनी रानीडांगा के कंपनी मुख्यालय रामधनजोत अंतर्गत बुलकाजोत गांव में सीमावर्ती ग्रामीणों के लिए चार दिवसीय निःशुल्क मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ कराया गया। मौके पर उपस्थित वाहिनी के उप-कमांडेंट/प्रचालन अधिकारी त्रिभुवन प्रसाद द्वारा मधुमक्खी पालन के विशेष महत्व को बताते हुए उपस्थित समस्त ग्रामीण से अपील किया गया कि इस प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से करें तथा यह प्रशिक्षण आने वाले समय में आत्मनिर्भर बनने में मददगार होगा। यह प्रशिक्षण वाहिनी के मास्टर ट्रेनर द्वारा बुलकाजोत गांव में प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में सीमावर्ती गांव के कुल 12 ग्रामीण शामिल हुए। एस एस बी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय जनप्रतिनिधि सुशांत घोष, प्रधान, रानीगंज, वार्ड सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा काफी सराहना की गई।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें