खोरीबाड़ी, सुनीता । रविवार को एसएसबी 41वी वाहिनी के कंपनी मुख्यालय रामधनजोत अंतर्गत भुलकाजोत गांव में सीमावर्ती ग्रामीणों के लिए चार दिवसीय निःशुल्क मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन कराया गया। मौके पर उपस्थित वाहिनी के उप-कमांडेंट (दंडपाल) अभिजित चितारा द्वारा मधुमक्खी पालन के विशेष महत्व को बताते हुए उपस्थित समस्त ग्रामीण से अपील किया गया कि आप सभी इस प्रशिक्षण के बाद मधुमक्खी पालन कार्य को अपने-अपने घरों पर प्रारंभ करेंगे और सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण से लाभान्वित होकर आत्मनिर्भर बनेंगे। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने हेतु सहमति दिया गया। यह प्रशिक्षण वाहिनी के मास्टर ट्रेनर द्वारा भुलकाजोत गांव में चलाया गया। इस प्रशिक्षण में सीमावर्ती गांव के कुल 12 ग्रामीण प्रशिक्षित हुए। एसएसबी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय गणमान्य व्यक्ति असित सिंह, प्रधान पति, रानीगंज, वार्ड सदस्य एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई। इस अवसर पर 41वी वाहिनी के उप-कमांडेंट (प्रचार अधिकारी) पवार धीरज रमाकांत, एफ कंपनी रामधनजोत के कंपनी प्रभारी उप- निरीक्षक उदय राम, स्थानीय ग्रामीण एवं एसएसबी के कार्मिक उपस्थित थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें