खोरीबाड़ी। करीब बीस माह बाद भारत – नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पानीटंकी कांकड़भिट्टा से चार पहिया यात्री वाहनों के आवागमन की अनुमति मिलने के बाद यात्रा में सहज हुआ है । चार पहिया यात्री वाहनों की आवागमन की अनुमति मिलने से टैक्सी चालकों सहित आमजनों ने खुशी व्यक्त किया । हालांकि अभी भी बाइक, टोटो पर प्रतिबंध जारी है । उल्लेखनीय है की कोविड – 19 के कारण पिछले बीस महीनों से पैदल व यात्री वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा हुआ था । बाद में कोविड की स्थिति थोड़ी सामान्य होने पर पिछले कुछ माह पूर्व कोरोना नियमों का पालन व आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर पैदल आवागमन के लिए अनुमति दिया गया था । स्थानीय संतोष सिंह ने बताया सीमा पर वाहनों की आवागमन नहीं होने से दोनों देशों की ओर यात्रा करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । उन्होने बताया चार पहिया यात्री वाहन का आवागमन बहाल होने से लोगों को यात्रा में काफी सहज होगा । पानीटंकी में टैक्सी चालक ने बताया कोरोना काल को लेकर सारा ठप हो गया था । टैक्सी बंद होने से आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई थी । बैंक का ऋण चुकाना मुश्किल हो गया था । सीमा पर चार पहिया यात्री वाहन का आवागमन बहाल होने से थोड़ी आस जगी है । स्थिति में सुधार होने की संभावना है । वहीं दूसरी ओर सीमा पर टोटो रिक्शा का आवागमन बाधित होने से टोटो रिक्शा चालक काफी मायूस है । टोटो चालकों ने बताया कोरोना काल को लेकर सारा ठप हो गया है । टोटो व रिक्शा चालकों ने संबंधित अधिकारियों से आवश्यक कदम उठाते हुए टोटो व रिक्शा को सीमा पर आवागमन बहाल करने की मांग की है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें