खोरीबाड़ी। कोई काम नहीं! परिवार के समक्ष आर्थिक समस्या के मद्देनजर भरण पोषण करने में असहज ट्रेक्टर मजदूर व निर्माण कार्यों के श्रमिकों के पक्ष में दार्जिलिंग डिस्ट्रिक्ट कंस्ट्रक्शन वर्कर्स यूनियन ने धरना दिया और चार सूत्री मांगों के समर्थन में नक्सलबाड़ी बीडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। यूनियन के सचिव बिमल पाल ने कहा कि काफी समय हो जाने के बाद भी नदी घाटों को बंद कर दिया गया है। नदी से बालू पत्थर का उठाव बंद होने से निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काम के अभाव में उन्हें भूखा-प्यासा रहना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर रात के अंधेरे में अवैध रूप से बालू पत्थर भी उठाये जा रहे हैं। उन्होंने निर्माण श्रमिकों का सामाजिक सुरक्षा भत्ता निलंबित किये जाने पर भी रोष व्यक्त किया। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष भावेंदु आचार्य, सीटू जिला अध्यक्ष गौतम घोष, विकास चक्रवर्ती, राजू साहा सहित अन्य मौजूद रहे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें