चिटफंड मामले में सीबीआई ने तृणमूल नेता प्रणब चटर्जी को किया गिरफ्तार

वेबडेस्क : कोलकाता नगर निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर गर्मागर्म राज्य की राजनीति. सीबीआई ने आज चिटफंड मामले में तृणमूल नेता प्रणब चटर्जी को गिरफ्तार किया है.
आरोप हैं कि प्रणब चटर्जी ने बर्दवान सनमार्ग वेलफेयर ट्रस्ट से 3.65 करोड़ रुपये का गबन किया है।

प्रणब पर अवैध रूप से उनका फायदा उठाने के आरोप लगे थे। उसके बाद सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने तृणमूल नेता को बर्दवान स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि प्रणब के परिजनों का दावा है कि मकान किराए पर था। रियल एस्टेट कारोबार में शामिल होने का इससे कोई लेना-देना नहीं था।’
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने प्रणब को आज कोर्ट में पेश किया। सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी उनसे अपनी हिरासत में पूछताछ करना चाहती है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक चिटफंड कंपनी से कितने पैसे लिए गए, इसका पता लगाने की कोशिश की जाएगी।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें