नक्सलबाड़ी । कीस्टोपुर चौपुखड़िया इलाके में अवैध रूप से तोता पकड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए आरोपी का नाम मो हुसैन बताया गया । इसके साथ बड़ी संख्या में तोतों को बरामद किया है । जानकारी देते हुए बागडोगरा वन विभाग के रेंजर अधिकारी समीरन राज ने बताया चौपुखरिया इलाके में धान के खेत में तोता शिकार करने की सूचना मिली । सूचना मिलते ही उक्त स्थल पर पहुंच स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया । हिरासत में लिए व्यक्ति के साथ 25 तोतों को भी बरामद किया गया । आरोपी के खिलाप मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया । बरामद तोतों को महानंदा वाइल्ड लाइफ साँक्तुअरी में छोड़ दिया गया । उन्होने बताया तोतों को बिहार ले जाने की फिराक में था । मामले की छानबीन की जा रही है । वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि धान के खेत में सुबह से ही कई लोग तोतों का शिकार कर रहे थे । उनमें से एक को पकड़ने में कामयाब रहे । लोगों ने मामले को लेकर प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें