Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

छापेमारी अभियान में काफी मात्रा में सी हॉर्स ( सूखा ) जब्त

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

खोरीबाड़ी। बागडोगरा एडीएफओ भूपेन विश्वकर्मा के नेतृत्व में घोषपुखुर और टुकुरिया झाड़ रेंज की वन विभाग की टीम ने नक्सलबाड़ी में छापेमारी अभियान चलाकर काफी मात्रा में सी हॉर्स ( सूखा ) जब्त किया है। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जानकारी देते हुए कर्सियांग वन डिवीजन आईएफएस डीएफओ हरिकृष्णण पीजे ने बताया आज नक्सलबाड़ी में वन विभाग की टीम के द्वारा एक घर में छापेमारी अभियान के दौरान साढ़े आठ किलोग्राम सी हॉर्स ( सूखा ) जब्त किया गया। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। वहीं उन्होंने बताया विगत 24 जनवरी को वाईल्डलाईफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, घोषपुखुर वन विभाग तथा टुकुरिया झाड़ वन विभाग की संयुक्त टीम गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी से सी हॉर्स ( सूखा ) के साथ इस्लामपुर निवासी फ़ैज़ अहमद (41) को गिरफ्तार किया था। मामले की आगे की जांच में जुटी वन विभाग को और सफलता मिली है। सी हॉर्स ( सूखा ) की जब्ती की आगे की जांच में तीन और व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार जीवन थापा रंगीत टी एस्टेट दार्जिलिंग, सुजीत तमांग थर्ड माइल जोर बंगला तथा कंकन राहा उत्तर रथखोला नक्सलबाड़ी का बताया गया। वन विभाग आगे की जांच में जुटी हुई है।

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement